- Get link
- X
- Other Apps
इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया
आज हम आपको iphone के airpods के बारे में बताने वाले है। यदि आप iphone इस्तेमाल करते है या फिर एप्पल के बहुत बड़े दीवाने है तो आज आप बिल्कुयल सही जगह पे आये है क्युकी आज हम आपको airpods के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है की यह इंडिया में कितने का मिलता है और इसका बेटरी पैकउप कितना है साउंड क्वॉलिटी कैसी है आदि सब कुछ बताने वाले है।
इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया
एपल ने अपने मोस्ट अवेटेड नॉइस कैंसिलेशन एयरपॉड्स प्रो की बिक्री बुधवार से भारत में शुरू कर दी थी । कंपनी ने पिछले महीने ही इन्हें एयरपॉड के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया हुआ था। यूएस में इसकी बिक्री 30 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी थी । नए एयरपॉड्स प्रो नए डिजाइन से लैस है साथ ही एक्टिव नॉइस कैसिलेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर भी मिलता है साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग केस को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक्टिल नॉइस कैंसिलेशन इनेबल्ड होने पर यह फुल चार्ज होने पर साढ़े चार घंटे तक चल जाता है।
1.एयरपॉड्स प्रो को देशभर के किसी भी एपल ऑथोराइज्ड स्टोर से खरीदा जा सकता है। भारत में एयरपॉड्स की कीमत 25000 रुपए है। जल्द ही इसकी बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए भी आप लोग इसको खरीद सकते हो।
2.एपल एयरपॉड्स प्रो के अलावा अब लाइन-अप में सेकंड जनरेशन एयरपॉड्स विद रेगुलर चार्जिंग केस (कीमत 14,900 रुपए), एयरपॉड्स विद वायरलेस चार्जिंग केस (कीमत 18,900 रुपए) भी बिक्री के लिए है। कस्टमर 7500 रुपए में वायरलेस चार्जिंग केस भी खरीद सकते हैं।
3. एप्पल का कहना है कि एयरपॉड्स प्रो में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है। यह फ्लेक्सिबल सिलिकॉन ईयर टिप्स को सपोर्ट करते है, जिससे बाहर की आवाज बिल्कुल भी अंदर नहीं जाती है । इसके साथ तीन अलग-अलग साइज के ईयर टिप्स भी आपको दिए जाते है जोकि आपके कानो में आराम से सेट हो जाए ।
Comments
Post a Comment