- Get link
- X
- Other Apps
Facebook और Whatsapp में कैसे करे dark mode
आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे facebook और whatsapp दोनों अप्प्स में कैसे डार्क mode को on कर सकते हो। जब हम लोग रात को अपना फ़ोन इस्तेमाल करते है तो उसकी लाइट से हमारी आँखो में दर्द होने लगता है। हम अच्छी तरह से अपना फ़ोन इस्तेमाल नहीं कर पाते है। तो आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप डार्क mode का प्रयोग करके। रात के अंधरे में भी chats या फिर फेसबुक चला सकते है। डार्क मोड on होने के बाद हमरी आँखो को उतनी तकलीफ नहीं होती जिससे हम आसानी से अप्प्स का प्रयोग कर सकते है।
Facebook और Whatsapp में कैसे करे dark mode
WhatsApp ऐप के लिए हाल ही में डार्क मोड बनाया गया है। यही नहीं, इस साल डार्क मोड यूजर्स के लिए कूल फीचर बनकर उभरा है। WhatsApp के अलावा Facebook , Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी डार्क मोड फीचर को लांच किया जाएगा । यही नहीं, एंड्रॉइड 10 के साथ सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर दिया गया है। अगर,आप WhatsApp Web का प्रयोग कर रहे हैं और ब्राउजर के जरिए ही इसे इस्तेमाल कर रहे हैं,तो आज में आपको एक ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहा हूँ , जिसकी मदद से आप WhatsApp, YouTube, Facebook, Gmail आदि अन्य सभी अप्प्स में डार्क मोड में एक्सेस कर सकेंगे। आप वेब ब्राउजर के साथ इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को डार्क मोड में एक्सेस कर सकेंगे।
डार्क मोड का प्रयोग करने से पहले आपको Google Chrome या Mozila Firefox का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के बाद आपको Stylus Extension डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। एक्सटेंशन के डाउनलोड और इंस्टॉलेशन के बाद आपको ऊपर की तरफ S आइकन दिखाई देगा।
अब आप कोई भी सोशल मीडिया वेबसाइट ओपन करने के बाद इस आइकन पर टैप करें। आइकन पर टैप करने के बाद आप फाइंड स्टाइल पर क्लिक करें। जैसे ही आप फाइंड स्टाइल पर क्लिक करेंगे, आपको कई सारे थीम्स के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको जो डार्क थीम पसंद हो, उस पर टैप करके अपने सोशल मीडिया हैंडल का डार्क थीम सेट कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment