Skip to main content

APP से फोटो click करके अपने आस पास का वातावरण जाने

APP से फोटो click करके अपने आस पास का वातावरण जाने

आज हम आपको एक ऐसी अप्प के बारे में बताने वाले है जोकि आपको यह बतायंगे की आपके आस पास का पर्यावरण कैसा है ? और टिकने साफ़ पर्यावरण में आप रह रहे है यह अप्प सब कुछ आपको बता देगी। यह खाशकर दिल्ली के लोगो के लिए बनाये गई है क्युकी दिल्ली में आज कल बहुत ज्यादा प्रदूषण फ़ैल रहा है। इसलिए भारतीय छात्रों ने लोगो को दिल्ली की प्रदूसित हवा से बचाने के लिए इस अप्प को लांच किया है।

APP से फोटो click करके अपने आस पास का वातावरण जाने

हाल ही में अवार्ड भी मिला है। सोसाइटी ने भारतीय छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता में दिल्ली के कुछ छात्रों ने भी हिस्सा लिए था। उनके यह अप्प लोगो के बोलने जैसे हम गूगल को ok गूगल कह कर स्टार्ट करते है। वैसे ही यह अप्प स्टार्ट हो जाती है। और लोगो को उनके मोहल्ले के पर्यावरण के बारे में जेकरि देती है
इस प्रतियोगिता में 2nd परुष्कार जीतने वाली टीम भी उसी कॉलेज से थी। संगठन के अनुसार दुनिया के १५ प्रदुसित शहरो में से 14 शहर भारत के ही है। यह अप्प वातावरण के फोटो से यह अनुमान लगती है की बहार का मौषम कैसा है। और कितना साफ़ है और कितना प्रदुसित। यह सब कुछ आपको साफ साफ बता देती है। यदि बाहर का मौषम कुछ ज्यादा ही खराब हो तो यह आपको चेतावनी देती है की आपका बहार जाना खतरे से हाली नहीं।दिल्ली की सरकार फैलते प्रदूषण को काम करने के लिए बहुत से उपाय कर रही है वातावरण को साफ़ करने क लिए सरकार ने दिल्ली में बहुत सी जगहों पर पेड़ पौधे आदि लगवाए है। जिससे ही प्रदूषण की कमी में कुछ गिरावट आय। और लोग आसानी से वातावरण ने रह सके।

Comments

Popular posts from this blog

इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया

इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया आज हम आपको iphone के airpods के बारे में बताने वाले है। यदि आप iphone इस्तेमाल करते है या फिर एप्पल के बहुत बड़े दीवाने है तो आज आप बिल्कुयल सही जगह पे आये है क्युकी आज हम आपको airpods के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है की यह इंडिया में कितने का मिलता है और इसका बेटरी पैकउप कितना है साउंड क्वॉलिटी कैसी है आदि सब कुछ बताने वाले है। इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया एपल ने अपने मोस्ट अवेटेड नॉइस कैंसिलेशन एयरपॉड्स प्रो की बिक्री बुधवार से भारत में शुरू कर दी थी । कंपनी ने पिछले महीने ही इन्हें एयरपॉड के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया हुआ था। यूएस में इसकी बिक्री 30 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी थी । नए एयरपॉड्स प्रो नए डिजाइन से लैस है साथ ही एक्टिव नॉइस कैसिलेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर भी मिलता है साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग केस को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक्टिल नॉइस कैंसिलेशन इनेबल्ड होने पर यह फुल चार्ज होने पर साढ़े चार घंटे तक चल जाता है। 1.एयरपॉ...