- Get link
- X
- Other Apps
Jio use करने वालो के लिए बुरी खबर।
Hello My Dear Friends
आज हम आपको जिओ के कुछ updates के बारे में बताने वाले है। यदि आप जिओ यूजर हो तो सही जगह पे आय हो और आज की यह पोस्ट शायद आपको गुस्सा भी आ जाए क्युकी खबर ही कुछ ऐसी है। but अगर हम आपको bad न्यूज़ देंगे तो साथ साथ good न्यूज़ भी देंगे ताकि आप निराश न हो। हाल ही में हमें पता चला है कि टेलिकॉम कंपनी इंडियन Airtel और Vodafone Idea के बाद अब Reliance Jio ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। देखा जाए तो कंपनियों का ये लिया हुआ फैसला आपकी की जेब पर बहोत ज्यादा असर डाल सकता है। लेकिन Jio का कहना है कि वो इस तरह टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करेगी जिससे यूजर्स के डाटा कंज्मपशन पर एक जैसा असर न पड़े। क्युकी कंपनी आपको अब 1gb की जगह 2gb डाटा provide करेगी। क्युकी जिओ हमेशा भला चाहती है।
आज हम आपको जिओ के कुछ updates के बारे में बताने वाले है। यदि आप जिओ यूजर हो तो सही जगह पे आय हो और आज की यह पोस्ट शायद आपको गुस्सा भी आ जाए क्युकी खबर ही कुछ ऐसी है। but अगर हम आपको bad न्यूज़ देंगे तो साथ साथ good न्यूज़ भी देंगे ताकि आप निराश न हो। हाल ही में हमें पता चला है कि टेलिकॉम कंपनी इंडियन Airtel और Vodafone Idea के बाद अब Reliance Jio ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। देखा जाए तो कंपनियों का ये लिया हुआ फैसला आपकी की जेब पर बहोत ज्यादा असर डाल सकता है। लेकिन Jio का कहना है कि वो इस तरह टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करेगी जिससे यूजर्स के डाटा कंज्मपशन पर एक जैसा असर न पड़े। क्युकी कंपनी आपको अब 1gb की जगह 2gb डाटा provide करेगी। क्युकी जिओ हमेशा भला चाहती है।
Jio ने अपना फैसला Airtel और Vodafone Idea के फैसला लेने के ठीक 1 दिन बाद जिओ ने भी अपना फैसला ले लिया था आया । हम आपको बता दें कि ये सारी कंपनियां 1 दिसंबर से अपने टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में लग जाएंगे । Jio का कहना है कि वो भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जो मोबाइल सर्विसेज की दरों में संशोधन का परामर्श दिया है, जिओ बस उसे का पालन करना चाहता है। जब कंपनियां अपने टैरिफ्स की कीमतों को बढ़ा देंगी तब TRAI ये फैसला करेगा कि कंपनी ने जो भी प्लान्स बनाए है वो ठीक है या गलत।
Jio ने अपने एक बयान में कहा है कि दूसरी कंपनियों के तरह हम भी सरकार के साथ मिलकर चलना चाहते है और मिल कर काम करना चाहते हैं। हम अगले कुछ हफ्तों में टैरिफ प्लान्स की कीमतों को बढ़ा देंगे । हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि इससे डाटा के उपभोग या डिजिटलीकरण पर किसी भी प्रकार का प्रभाव न पड़े। साथ ही लोगो के साथ हमारा सम्बन्ध मजबूत और अच्छा बना रहे। आपको बता दें कि इससे पहले Jio ने नॉन-जियो कॉलिंग के लिए शुल्क लेना शुरू किया था। किसी दूसरी कंपनी पे यदि आप कॉल करोगे तो आपको जिओ सिम से 6 पैसा per min कटेगा।
Not good
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteSandip Kumar
ReplyDelete