Skip to main content

Jio use करने वालो के लिए बुरी खबर।

Jio use करने वालो के लिए बुरी खबर।

Hello My Dear Friends
आज हम आपको जिओ के कुछ updates के बारे में बताने वाले है। यदि आप जिओ यूजर हो तो सही जगह पे आय हो और आज की यह पोस्ट शायद आपको गुस्सा भी आ जाए क्युकी खबर ही कुछ ऐसी है। but अगर हम आपको bad न्यूज़ देंगे तो साथ साथ good न्यूज़ भी देंगे ताकि आप निराश न हो। हाल ही में हमें पता चला है कि टेलिकॉम कंपनी इंडियन Airtel और Vodafone Idea के बाद अब Reliance Jio ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। देखा जाए तो कंपनियों का ये लिया हुआ फैसला आपकी की जेब पर बहोत ज्यादा असर डाल सकता है। लेकिन Jio का कहना है कि वो इस तरह टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करेगी जिससे यूजर्स के डाटा कंज्मपशन पर एक जैसा असर न पड़े। क्युकी कंपनी आपको अब 1gb की जगह 2gb डाटा provide करेगी। क्युकी जिओ हमेशा भला चाहती है।
Jio ने अपना फैसला Airtel और Vodafone Idea के फैसला लेने के ठीक 1 दिन बाद जिओ ने भी अपना फैसला ले लिया था आया । हम आपको बता दें कि ये सारी कंपनियां 1 दिसंबर से अपने टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में लग जाएंगे । Jio का कहना है कि वो भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जो मोबाइल सर्विसेज की दरों में संशोधन का परामर्श दिया है, जिओ बस उसे का पालन करना चाहता है। जब कंपनियां अपने टैरिफ्स की कीमतों को बढ़ा देंगी तब TRAI ये फैसला करेगा कि कंपनी ने जो भी प्लान्स बनाए है वो ठीक है या गलत।
Jio ने अपने एक बयान में कहा है कि दूसरी कंपनियों के तरह हम भी सरकार के साथ मिलकर चलना चाहते है और मिल कर काम करना चाहते हैं। हम अगले कुछ हफ्तों में टैरिफ प्लान्स की कीमतों को बढ़ा देंगे । हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि इससे डाटा के उपभोग या डिजिटलीकरण पर किसी भी प्रकार का प्रभाव न पड़े। साथ ही लोगो के साथ हमारा सम्बन्ध मजबूत और अच्छा बना रहे। आपको बता दें कि इससे पहले Jio ने नॉन-जियो कॉलिंग के लिए शुल्क लेना शुरू किया था। किसी दूसरी कंपनी पे यदि आप कॉल करोगे तो आपको जिओ सिम से 6 पैसा per min कटेगा।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया

इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया आज हम आपको iphone के airpods के बारे में बताने वाले है। यदि आप iphone इस्तेमाल करते है या फिर एप्पल के बहुत बड़े दीवाने है तो आज आप बिल्कुयल सही जगह पे आये है क्युकी आज हम आपको airpods के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है की यह इंडिया में कितने का मिलता है और इसका बेटरी पैकउप कितना है साउंड क्वॉलिटी कैसी है आदि सब कुछ बताने वाले है। इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया एपल ने अपने मोस्ट अवेटेड नॉइस कैंसिलेशन एयरपॉड्स प्रो की बिक्री बुधवार से भारत में शुरू कर दी थी । कंपनी ने पिछले महीने ही इन्हें एयरपॉड के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया हुआ था। यूएस में इसकी बिक्री 30 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी थी । नए एयरपॉड्स प्रो नए डिजाइन से लैस है साथ ही एक्टिव नॉइस कैसिलेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर भी मिलता है साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग केस को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक्टिल नॉइस कैंसिलेशन इनेबल्ड होने पर यह फुल चार्ज होने पर साढ़े चार घंटे तक चल जाता है। 1.एयरपॉ...