- Get link
- X
- Other Apps
बहोत जल्द फेसबुक इ-वॉलेट को लांच करने वाला है। विस्तारपूर्ण जाने क्या होता है।
आज हम आपको फेसबुक के इ-वॉलेट के बारे में बताने वाले है कि यह क्या होता है और किस प्रकार से काम करता है सब कुछ आपको बारीकी से बताने वाले है। फेसबुक ने जल्द ही इ-वॉलेट लांच करने का वादा किया है। इ-वॉलेट के जरिये आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हो।
बहोत जल्द फेसबुक इ-वॉलेट को लांच करने वाला है। विस्तारपूर्ण जाने क्या होता है।
यह इ-वॉलेट इंस्टाग्राम व्हाट्सप्प आदि दोनों के साथ जुड़ा हुआ है। इसकी हेल्प से आप किसी दूसरे बन्दे को पेमेंट आसानी से कर सकते हो और आसानी से उस बन्दे से पेमेंट ले भी सकते हो। आप या तो फेसबुक के इनबॉक्स से पैम्नेट कर सकते हो या अपने व्हाट्सप्प के इनबॉक्स से पेमेंट कर सकते हो जो आपको अच्छा लगे वहां से आप पेमेंट दे सकते और और आसानी से ले भी सकते हो। क्युकी ये सब आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए होंगे आपको जहा से अच्छा लगे वहां से कर सकते हो।
डिजिटल पेमेंट के बढ़ते दायरे को देखते हुए फेसबुक ने भी अपना ई-वॉलेट ‘फेसबुक पे’ लॉन्च किया है। शुरुआत में ये पेमेंट सर्विस सिर्फ फेसबुक और मैसेंजर पर उपलब्ध कराई गई है। बाद में इसे वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। फंडरेजिंग, इन-गेम खरीदारी, कार्यक्रमों की टिकटों, मैसेंजर पर लोगों से लोगों को भुगतान (पर्सन टू पर्सन पेमेंट) और फेसबुक मार्केट प्लेस पर पेजेज और व्यापारों पर खरीदारी करने के लिए फेसबुक pay को शुरू किया गया है। फिलहाल यह सुविधा केवल अमेरिका में शुरू की गई है।
फेसबुक ने कहा कि इससे पेमेंट करने के लिए यूज़र्स को सिक्योरिटी ऑप्शंस दिए जाएंगे, जिसमें PIN और बायोमेट्रिक जैसी सुविधा मिलेगी जिससे की यह बहोत ज्यादा ही सुरक्षित है । इस पेमेंट सिस्टम से शॉपिंग, इवेंट की टिकट बुकिंग, डोनेशन या फिर किसी को भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते है । जानकारी के अनुसार फेसबुक pay किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए सिंगल सिस्टम उपलब्ध करवा सकता है , जिसका मतलब ये हुआ कि इससे यूजर्स का डेटा जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी डिटेल सेफ और सुरक्षित रहेगी ।
Comments
Post a Comment