- Get link
- X
- Other Apps
गूगल बनेगा टीचर। मुश्किल से मुश्किल शब्दों का उच्चारण आसानी से कैसे करे यह आपको गूगल सीखेगा।
आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे गूगल आपकी शब्द उच्चारण में आपकी हेल्प करेगा। यदि आप कभी भी कही नये जहग पे जाते है और आपको वहा की भाषा नहीं आती तो गूगल आपकी हेल्प करेगा की कैसे और किस प्रकार से आपको उनके साथ बात चित करनी है। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने शुक्रवार को गूगल सर्च में नया फीचर जोड़ा है। नया फीचर यूजर को मुश्किल शब्दों का सही तरह से उच्चारण करने में मदद करेगा।
गूगल बनेगा टीचर। मुश्किल से मुश्किल शब्दों का उच्चारण आसानी से कैसे करे यह आपको गूगल सीखेगा।
इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को माइक्रोफोन में शब्द बोलना होगा। नया फीचर आर्टिफिशियल तकनीक की मदद से उच्चारण को जांचेगा और सही उच्चारण से मैच करेगा, वहीं गलत होने पर यह यूजर को ठीक से बोलने के लिए सुझाव भी देगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ इंग्लिश शब्दों के लिए जारी किया गया है। जल्द ही इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा।
1. उदाहरण के लिए पर जब भी यूजर किसी शब्द का सही उच्चारण ढूंढेगा, तो नया फीचर स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर द्वारा बोले गए शब्दों का एनालिसिस करेगा और उसे एक्सपर्ट के प्रोननसिएशन से मैच करेगा है। इस तरह यह सुनिश्चित करता है कि शब्दों का उच्चारण कैसे किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को माइक आइकन पर क्लिक कर बोलना पड़ेगा ।
2.गूगल का कहना है कि फिलहाल इसे एक्सपेरिमेंटल फीचर के तौर पर डाल दिया गया है। यह सिर्फ मोबाइस ऐप में ही उपलब्ध है। यह शुरुआती तौर पर सिर्फ अमेरिकन इंग्लिश शब्दों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है । आगे में इसमें स्पेनिश समेत अन्य भाषाओं को भी जल्द ही जोड़ दिया जाएगा ।
3.गूगल ने आगे कहा कि यह फीचर उच्चारण के साथ यूजर के ट्रांसलेशन और मीनिंग की जानकारी के लिए सबसे अच्छा और सबसे आसान तरीका है । किसी भी शब्द या किसी भी भाषा को आसानी से ट्रांसलेट करने पर या उसके मीनिंग ढूंढने पर यह उसके रिजल्ट के साथ उसका फोटो भी दिखाएगा, ताकि यूजर को सही और स्पष्ट जानकरी मिले और कोई दिक्कत ना हो।
Comments
Post a Comment