Skip to main content

गूगल बनेगा टीचर। मुश्किल से मुश्किल शब्दों का उच्चारण आसानी से कैसे करे यह आपको गूगल सीखेगा।

गूगल बनेगा टीचर। मुश्किल से मुश्किल शब्दों का उच्चारण आसानी से कैसे करे यह आपको गूगल सीखेगा।

आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे गूगल आपकी शब्द उच्चारण में आपकी हेल्प करेगा। यदि आप कभी भी कही नये जहग पे जाते है और आपको वहा की भाषा नहीं आती तो गूगल आपकी हेल्प करेगा की कैसे और किस प्रकार से आपको उनके साथ बात चित करनी है। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने शुक्रवार को गूगल सर्च में नया फीचर जोड़ा है। नया फीचर यूजर को मुश्किल शब्दों का सही तरह से उच्चारण करने में मदद करेगा।

गूगल बनेगा टीचर। मुश्किल से मुश्किल शब्दों का उच्चारण आसानी से कैसे करे यह आपको गूगल सीखेगा।

इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को माइक्रोफोन में शब्द बोलना होगा। नया फीचर आर्टिफिशियल तकनीक की मदद से उच्चारण को जांचेगा और सही उच्चारण से मैच करेगा, वहीं गलत होने पर यह यूजर को ठीक से बोलने के लिए सुझाव भी देगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ इंग्लिश शब्दों के लिए जारी किया गया है। जल्द ही इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा।
1. उदाहरण के लिए पर जब भी यूजर किसी शब्द का सही उच्चारण ढूंढेगा, तो नया फीचर स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर द्वारा बोले गए शब्दों का एनालिसिस करेगा और उसे एक्सपर्ट के प्रोननसिएशन से मैच करेगा है। इस तरह यह सुनिश्चित करता है कि शब्दों का उच्चारण कैसे किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को माइक आइकन पर क्लिक कर बोलना पड़ेगा ।
2.गूगल का कहना है कि फिलहाल इसे एक्सपेरिमेंटल फीचर के तौर पर डाल दिया गया है। यह सिर्फ मोबाइस ऐप में ही उपलब्ध है। यह शुरुआती तौर पर सिर्फ अमेरिकन इंग्लिश शब्दों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है । आगे में इसमें स्पेनिश समेत अन्य भाषाओं को भी जल्द ही जोड़ दिया जाएगा ।
3.गूगल ने आगे कहा कि यह फीचर उच्चारण के साथ यूजर के ट्रांसलेशन और मीनिंग की जानकारी के लिए सबसे अच्छा और सबसे आसान तरीका है । किसी भी शब्द या किसी भी भाषा को आसानी से ट्रांसलेट करने पर या उसके मीनिंग ढूंढने पर यह उसके रिजल्ट के साथ उसका फोटो भी दिखाएगा, ताकि यूजर को सही और स्पष्ट जानकरी मिले और कोई दिक्कत ना हो।

Comments

Popular posts from this blog

5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन

5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन आज हम आपको नोकिआ के नए के बताने जा रहे है। यदि आपको नोकिआ के नए फ़ोन का इंतज़ार है और आप उसके बारे में जानने के लिए बेताब है तो आप बिलकुल सही पे आये हो। हम आपको उस नए फ़ोन की एक एक चीज़ बारीकी बताने वाले है। Nokia 8.2, Nokia 5.2, Nokia 2.3: नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी अगले महीने 5 दिसंबर को अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर वो कौन सा प्रोडक्ट है, Nokia 8.1 के ग्लोबल लॉन्च डेट को देखा जाए तो एचएमडी ग्लोबल का आगामी नोकिया फोन Nokia 8.2 हो सकता है। 5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन हाल ही में इस बात का संकेत मिला था कि यह आगामी नोकिया फोन Nokia 2.3 हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहै है कि कंपनी अगले महीने Nokia 5.2 को लॉन्च कर सकती है।ट्विटर पर नोकिया मोबाइल अकाउंट से 15 सेकेंड की एक वीडियो को अपलोड किया गया है जिसमें बताया गया है कि कंपनी अगले महीने 5 दिसंबर को नए प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस साल इसी दिन कंपनी Nokia 8.1 के अपग्रेड वर्जन क...

दुनिया का पहला स्मार्ट टाउन ( चीन ) इंटरनेट 4G के मुकाबले 1000 गुना तेज चलता है।

आज हम आपको एक ऐसी हाई टेक सिटी के बारे में बताने वाले है। जोकि 4g इंटरनेट से भी 1000 गुना तेज़ है। यह पूरा का पूरा शहर ही 5g है। यह दुनिया का सबसे तेज़ और फ़ास्ट शहर माना जाता है क्युकी यहाँ सभी काम इतनी तेज़ी से होते है जिनका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। इस शहर के किसी भी जहग से आप इंटरनेट की तेज़ स्पीड से आप कोई भी फाइल या मूव कुछ sec में ही डाउनलोड कर सकते हो। शहर का एक एक कोना 5g से भरा हुआ है। और भारत में तो 4g भी अच्छे से नहीं चलता। और 5g आने वाला है इंडिया में। medtech जल्द ही इंडिया में 5g लांच करने वाली है। चाइनीज फ़ोन्स में ही सबसे पहले इंडिया में 5g आपको देखने के लिए मिलेगा। उसके बाद और किसी फ़ोन में आपको 5g देखने को मिलगा। दुनिया का पहला स्मार्ट टाउन ( चीन ) इंटरनेट 4G के मुकाबले 1000 गुना तेज चलता है। तकनीक के मामले में चीन हमसे 1000 गुना आगे है, यह इससे साबित होता है कि भारत में अभी 5जी को लेकर टेस्टिंग तक ही बात पहुंची है, जबकि चीन ने एक पूरा शहर 5जी सुविधा से लैस कर दिया जा रहा है। दुनिया का और चीन का पहला ऐसा स्मार्ट टाउन है, जहां हर कोने तक सुपर फास्ट 5जी की पहुंच हो ...

ग्रुप स्टीकर्स सेंड कर पाएंगे व्हाट्सप्प users

ग्रुप स्टीकर्स सेंड कर पाएंगे व्हाट्सप्प users आज हम आपको बताने वाले है कि हम कैसे व्हाट्सप्प ग्रुप्स के सीक्रेट्स को भी आसानी से शेयर कर सकते है। जब से व्हाट्सप्प ने नई फीचर्स ऐड किये है हम व्हाट्सप्प ग्रुप्स के सीक्रेट्स को शेयर नहीं कर पा रे। परन्तु आज आपको बताएँगे कि आप कैसे उन msg को आसानी से अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हो। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए ग्रुप स्टीकर्स पेश कर दिए हैं। इन्हें यूजर्स को रोलआउट भी किया जा रहा है। सिर्फ एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि वेब यूजर्स के लिए भी इसे पेश किया गया है। खबरों के मुताबिक इस फीचर को अगस्त महीने से टेस्ट किया जा रहा था। अब आखिरकार इसे पेश कर दिया गया है। ग्रुप स्टीकर्स सेंड कर पाएंगे व्हाट्सप्प Users WhatsApp Web के लिए ग्रुप फीचर उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए वेब यूजर्स को अपने एक्टिव सेशन को रिस्टार्ट करना होगा। जैसा कि हमने आपको इस ग्रुप स्टीकर फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स इस्तेमाल कर पा...