Skip to main content

Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे।

Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे।

आज हम आपको बताने वाले है की आप फेसबुक पर memes आसानी से कैसे बना सकते हो। यदि आपका फेसबुक पेज मेमेस का है तो आप बिलकुल सही जगह आय हो। क्युकी आज हम आपको मेमेस के बारे में की महत्मपूर्ण बाते बाटने जा रहे है। फेसबुक पर मेमेस आज कल बहोत ज्यादा की लोगो को पंसद आता है। इसलिए pages के एडमिन मेमेस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते है। परन्तु वे एडमिन्स बड़ी मुश्किल से मेमेस बनाते है और मेमेस बनाने में उनको बहुत मेहनत लगती है। आज में उनका काम आसान करने वाला हूँ।

Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे।

यूजर्स की इस दिलचस्पी को देखते हुए Facebook ने एक नई ऐप लॉन्च की है। यह ऐप न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन टीम के साथ मिलकर बनाई है। इस ऐप के जरिए page के एडमिन्स Meme’s बना सकेंगे। इस ऐप का नाम Whale रखा गया है। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग फेज में कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है।
इस ऐप के जरिए फेसबुक पेज के एडमिन्स अपने फोन के मेमोरी में मौजूद फोटोज से Meme’s बना सकते हैं। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में कई इफेक्ट्स दिए गए हैं। अगर आप चाहें तो वो इन Meme’s को डिवाइस में भी सेव कर सकते हैं।यहां से आप लोग ब्लैंक कैनवास के साथ-साथ 2, 3 या 4 ग्रिड का कैनवास चुन सकते हैं। इसके अलावा इमेज को क्रॉप भी किया जा सकेगा। इसमें कई तरह के इफेक्टस दिए गए हैं जिसमें लेजर आइज, बल्ज और वोर्टेक्स दिए गए हैं। जिस टीम के साथ मिलकर Facebook ने यह ऐप लॉन्च की है उसे जून 2019 में गठित की गई थी। यह टीम नए कस्टमर फोक्स्ड ऐप पर काम करती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Facebook और Whatsapp में कैसे करे dark mode

Facebook और Whatsapp में कैसे करे dark mode आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे facebook और whatsapp दोनों अप्प्स में कैसे डार्क mode को on कर सकते हो। जब हम लोग रात को अपना फ़ोन इस्तेमाल करते है तो उसकी लाइट से हमारी आँखो में दर्द होने लगता है। हम अच्छी तरह से अपना फ़ोन इस्तेमाल नहीं कर पाते है। तो आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप डार्क mode का प्रयोग करके। रात के अंधरे में भी chats या फिर फेसबुक चला सकते है। डार्क मोड on होने के बाद हमरी आँखो को उतनी तकलीफ नहीं होती जिससे हम आसानी से अप्प्स का प्रयोग कर सकते है। Facebook और Whatsapp में कैसे करे dark mode WhatsApp ऐप के लिए हाल ही में डार्क मोड बनाया गया है। यही नहीं, इस साल डार्क मोड यूजर्स के लिए कूल फीचर बनकर उभरा है। WhatsApp के अलावा Facebook , Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी डार्क मोड फीचर को लांच किया जाएगा । यही नहीं, एंड्रॉइड 10 के साथ सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर दिया गया है। अगर,आप WhatsApp Web का प्रयोग कर रहे हैं और ब्राउजर के जरिए ही इसे इस्तेमाल कर रहे हैं,तो आज में आपको एक ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहा हूँ ,...

5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन

5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन आज हम आपको नोकिआ के नए के बताने जा रहे है। यदि आपको नोकिआ के नए फ़ोन का इंतज़ार है और आप उसके बारे में जानने के लिए बेताब है तो आप बिलकुल सही पे आये हो। हम आपको उस नए फ़ोन की एक एक चीज़ बारीकी बताने वाले है। Nokia 8.2, Nokia 5.2, Nokia 2.3: नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी अगले महीने 5 दिसंबर को अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर वो कौन सा प्रोडक्ट है, Nokia 8.1 के ग्लोबल लॉन्च डेट को देखा जाए तो एचएमडी ग्लोबल का आगामी नोकिया फोन Nokia 8.2 हो सकता है। 5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन हाल ही में इस बात का संकेत मिला था कि यह आगामी नोकिया फोन Nokia 2.3 हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहै है कि कंपनी अगले महीने Nokia 5.2 को लॉन्च कर सकती है।ट्विटर पर नोकिया मोबाइल अकाउंट से 15 सेकेंड की एक वीडियो को अपलोड किया गया है जिसमें बताया गया है कि कंपनी अगले महीने 5 दिसंबर को नए प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस साल इसी दिन कंपनी Nokia 8.1 के अपग्रेड वर्जन क...

Jio use करने वालो के लिए बुरी खबर।

Jio use करने वालो के लिए बुरी खबर। Hello My Dear Friends आज हम आपको जिओ के कुछ updates के बारे में बताने वाले है। यदि आप जिओ यूजर हो तो सही जगह पे आय हो और आज की यह पोस्ट शायद आपको गुस्सा भी आ जाए क्युकी खबर ही कुछ ऐसी है। but अगर हम आपको bad न्यूज़ देंगे तो साथ साथ good न्यूज़ भी देंगे ताकि आप निराश न हो। हाल ही में हमें पता चला है कि टेलिकॉम कंपनी इंडियन Airtel और Vodafone Idea के बाद अब Reliance Jio ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। देखा जाए तो कंपनियों का ये लिया हुआ फैसला आपकी की जेब पर बहोत ज्यादा असर डाल सकता है। लेकिन Jio का कहना है कि वो इस तरह टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करेगी जिससे यूजर्स के डाटा कंज्मपशन पर एक जैसा असर न पड़े। क्युकी कंपनी आपको अब 1gb की जगह 2gb डाटा provide करेगी। क्युकी जिओ हमेशा भला चाहती है। Jio ने अपना फैसला Airtel और Vodafone Idea के फैसला लेने के ठीक 1 दिन बाद जिओ ने भी अपना फैसला ले लिया था आया । हम आपको बता दें कि ये सारी कंपनियां 1 दिसंबर से अपने टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में लग जाएंगे । Jio का कहना है कि वो भारतीय दूरसंचा...