Skip to main content

Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे।

Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे।

आज हम आपको बताने वाले है की आप फेसबुक पर memes आसानी से कैसे बना सकते हो। यदि आपका फेसबुक पेज मेमेस का है तो आप बिलकुल सही जगह आय हो। क्युकी आज हम आपको मेमेस के बारे में की महत्मपूर्ण बाते बाटने जा रहे है। फेसबुक पर मेमेस आज कल बहोत ज्यादा की लोगो को पंसद आता है। इसलिए pages के एडमिन मेमेस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते है। परन्तु वे एडमिन्स बड़ी मुश्किल से मेमेस बनाते है और मेमेस बनाने में उनको बहुत मेहनत लगती है। आज में उनका काम आसान करने वाला हूँ।

Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे।

यूजर्स की इस दिलचस्पी को देखते हुए Facebook ने एक नई ऐप लॉन्च की है। यह ऐप न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन टीम के साथ मिलकर बनाई है। इस ऐप के जरिए page के एडमिन्स Meme’s बना सकेंगे। इस ऐप का नाम Whale रखा गया है। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग फेज में कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है।
इस ऐप के जरिए फेसबुक पेज के एडमिन्स अपने फोन के मेमोरी में मौजूद फोटोज से Meme’s बना सकते हैं। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में कई इफेक्ट्स दिए गए हैं। अगर आप चाहें तो वो इन Meme’s को डिवाइस में भी सेव कर सकते हैं।यहां से आप लोग ब्लैंक कैनवास के साथ-साथ 2, 3 या 4 ग्रिड का कैनवास चुन सकते हैं। इसके अलावा इमेज को क्रॉप भी किया जा सकेगा। इसमें कई तरह के इफेक्टस दिए गए हैं जिसमें लेजर आइज, बल्ज और वोर्टेक्स दिए गए हैं। जिस टीम के साथ मिलकर Facebook ने यह ऐप लॉन्च की है उसे जून 2019 में गठित की गई थी। यह टीम नए कस्टमर फोक्स्ड ऐप पर काम करती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया

इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया आज हम आपको iphone के airpods के बारे में बताने वाले है। यदि आप iphone इस्तेमाल करते है या फिर एप्पल के बहुत बड़े दीवाने है तो आज आप बिल्कुयल सही जगह पे आये है क्युकी आज हम आपको airpods के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है की यह इंडिया में कितने का मिलता है और इसका बेटरी पैकउप कितना है साउंड क्वॉलिटी कैसी है आदि सब कुछ बताने वाले है। इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया एपल ने अपने मोस्ट अवेटेड नॉइस कैंसिलेशन एयरपॉड्स प्रो की बिक्री बुधवार से भारत में शुरू कर दी थी । कंपनी ने पिछले महीने ही इन्हें एयरपॉड के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया हुआ था। यूएस में इसकी बिक्री 30 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी थी । नए एयरपॉड्स प्रो नए डिजाइन से लैस है साथ ही एक्टिव नॉइस कैसिलेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर भी मिलता है साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग केस को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक्टिल नॉइस कैंसिलेशन इनेबल्ड होने पर यह फुल चार्ज होने पर साढ़े चार घंटे तक चल जाता है। 1.एयरपॉ...