- Get link
- X
- Other Apps
Huawei Nova इंडिया में 5 दिसंबर को 5G लॉन्च करने वाला है
Hello my dear friends
आज हम आपको 5g launch के बारे में बताने वाले है कि इंडिया में कब और किस टाइम 5g फ़ोन्स लांच हो रहे है। जो लोग 5g का बेसब्री इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतज़ार खत्म हुआ। क्युकी अगर वो लोग यह पोस्ट पढ़ रहे है तो उनके लिए अछि बात है नहीं तो उनके को पहुंचने का काम उनके फ्रेंड्स का है। सूत्रों के मुताबिक हमें चला है की Huawei Nova 5G phones 5 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है ।इस phone का प्रोसेसर 990 और 4000 MAH की बैटरी के साथ LAUNCH किया जाएगा। इस बात की जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर टीजर के जरिए दी गई है। इस तस्वीर से पुष्टि हुई है कि फोन में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले जिसमें दो सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। इसके साथ ही यह फोन नाइट मोड 2.0 और 105 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगी।
आज हम आपको 5g launch के बारे में बताने वाले है कि इंडिया में कब और किस टाइम 5g फ़ोन्स लांच हो रहे है। जो लोग 5g का बेसब्री इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतज़ार खत्म हुआ। क्युकी अगर वो लोग यह पोस्ट पढ़ रहे है तो उनके लिए अछि बात है नहीं तो उनके को पहुंचने का काम उनके फ्रेंड्स का है। सूत्रों के मुताबिक हमें चला है की Huawei Nova 5G phones 5 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है ।इस phone का प्रोसेसर 990 और 4000 MAH की बैटरी के साथ LAUNCH किया जाएगा। इस बात की जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर टीजर के जरिए दी गई है। इस तस्वीर से पुष्टि हुई है कि फोन में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले जिसमें दो सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। इसके साथ ही यह फोन नाइट मोड 2.0 और 105 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगी।
एक चीनी WEBSITE ने फोन के इवेंट की सारी details पोस्ट की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी साइट पर कई सारी वीडियो के ट्रायल भी पोस्ट किए हैं। इनके मुताबिक, फोन में सुपर नाइट सीन 2.0 मोड दिया जएगा। साथ ही इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी 60 हर्ट्ज डिस्प्ले दिए जाने की भी उम्मीद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। यह फोन किरिन 990 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम के साथ आएगा। साथ ही इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया जाएगा ।
इस फोन के अंदर तीन रियर कैमरा डाले जाएंगे । इसका पहला सेंसर 60 मेगापिक्सल का Sony IMX686 लेंस से लिया गया है । दूसरा 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर डाला गया है ताकि फोटो क्लिक के समय फोटो भोत अच्छी आए । सेल्फी लेने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लगाया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40W मैजिक फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ के साथ लॉन्च किया जाएगा। ताकि जब कभी फ़ोन discharge हो जाए तो आप उसको जल्दी से चार्ज क्र सको।
Comments
Post a Comment