- Get link
- X
- Other Apps
अब घर बैठे बैठे Income Tax भरिए। बैंको जाने की कोई जरूरत नहीं।
Hello My Dear Friends
आज हम आपको बताने वाले है की आप घर बैठे बैठे कैसे income tax pay कर सकते हो। आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है। बस आपके पास अपना स्मार्टफोन होना चाहिए। बस आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बैंको के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे बैठे 2 min में हो जाता है यह काम। हमारे साथ के बार ऐसा हुआ है की बैंक वाले हमें चक्कर कटवाते है। ये काम करो वो काम करो और etc etc बहोत कुछ। जिससे की हमें बहोत गुस्सा आता है। इसी झंझट से बचने के लिए बहोत से ऐसे लोग है। जो इनकम टेक्स pay नहीं करते। सोचते है कि जाके अपना दिमाग और टाइम दोनों जाके खराब करेंगे। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे बैठे ही यह काम किसी भी काम कर सकते हो। बस तोडा सा समय लगता है। लेकिन उतना नहीं लगता जितना हमें बैंक वाले तंग करते है।
आज हम आपको बताने वाले है की आप घर बैठे बैठे कैसे income tax pay कर सकते हो। आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है। बस आपके पास अपना स्मार्टफोन होना चाहिए। बस आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बैंको के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे बैठे 2 min में हो जाता है यह काम। हमारे साथ के बार ऐसा हुआ है की बैंक वाले हमें चक्कर कटवाते है। ये काम करो वो काम करो और etc etc बहोत कुछ। जिससे की हमें बहोत गुस्सा आता है। इसी झंझट से बचने के लिए बहोत से ऐसे लोग है। जो इनकम टेक्स pay नहीं करते। सोचते है कि जाके अपना दिमाग और टाइम दोनों जाके खराब करेंगे। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे बैठे ही यह काम किसी भी काम कर सकते हो। बस तोडा सा समय लगता है। लेकिन उतना नहीं लगता जितना हमें बैंक वाले तंग करते है।
वैसे तो इनकम टैक्स को भरना हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है, क्योंकि इससे देश का विकास होता है। अक्सर लोग टैक्स भरने के लिए बैंकों के चक्कर लगाते हैं, लेकिन इससे उनका समय बहुत खराब हो जाता है। इस परेशानी से बचने के लिए लोग नेटबैंकिंग का सहारा लेते हैं। इससे वह घर बैठे टैक्स की पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा भारत सरकार जल्द ही टैक्स के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और मोबाइल वॉलेट से ई-पेमेंट की सुविधा देगी। इस जानकारी की पुष्टि राजस्व सचिव अजय भूषण ने की है। राजस्व अजय भूषण ने कहा है कि भारत के लोग जल्द ही टैक्स का भुगतान यूपीआई के जरिए कर पाएंगे। साथ ही सरकार इस प्रोसेस की जानकारी जल्द ही साझा करेगी। कई लोगो का ये मानना है कि लोग कम राशि के टैक्स का भुगतान मोबाइल वॉलेट से कर सकेंगे। आइए आज हम ऑनलाइन इनकम टैक्स भुगतान का तरीका जानते हैं…
Comments
Post a Comment