- Get link
- X
- Other Apps
ग्रुप स्टीकर्स सेंड कर पाएंगे व्हाट्सप्प users
आज हम आपको बताने वाले है कि हम कैसे व्हाट्सप्प ग्रुप्स के सीक्रेट्स को भी आसानी से शेयर कर सकते है। जब से व्हाट्सप्प ने नई फीचर्स ऐड किये है हम व्हाट्सप्प ग्रुप्स के सीक्रेट्स को शेयर नहीं कर पा रे। परन्तु आज आपको बताएँगे कि आप कैसे उन msg को आसानी से अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हो। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए ग्रुप स्टीकर्स पेश कर दिए हैं।
इन्हें यूजर्स को रोलआउट भी किया जा रहा है। सिर्फ एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि वेब यूजर्स के लिए भी इसे पेश किया गया है। खबरों के मुताबिक इस फीचर को अगस्त महीने से टेस्ट किया जा रहा था। अब आखिरकार इसे पेश कर दिया गया है।
ग्रुप स्टीकर्स सेंड कर पाएंगे व्हाट्सप्प Users
WhatsApp Web के लिए ग्रुप फीचर उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए वेब यूजर्स को अपने एक्टिव सेशन को रिस्टार्ट करना होगा। जैसा कि हमने आपको इस ग्रुप स्टीकर फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। जब हमने WhatsApp Web में इसे टेस्ट किया तो ये स्टीकर्स ग्रुप में नहीं दिखाई दिए। अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे हम इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp update करना होगा।
इसके बाद आपको किसी भी chat पर जाकर नीचे टेक्सट बॉक्स में दिए गए स्माइली पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद सबसे नीचे तीन options दिए गए होंगे जिसमें से आखिर वाले को क्लिक करना होगा।
यहां आपको कई स्टीकर्स दिखाई देंगे। आप इन्हें चैट में सेंड करें।
अब आपको भेजे गए स्टीकर्स ग्रुप में दिखाई देंगे।
इसके साथ ही कुछ नए स्टीकर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। टेक्सट विंडो के साइड में + का निशान दिया गया होगा। इस पर जब आप टैप करेंगे । इन्हें डाउनलोड करें।
Comments
Post a Comment