Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन

5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन आज हम आपको नोकिआ के नए के बताने जा रहे है। यदि आपको नोकिआ के नए फ़ोन का इंतज़ार है और आप उसके बारे में जानने के लिए बेताब है तो आप बिलकुल सही पे आये हो। हम आपको उस नए फ़ोन की एक एक चीज़ बारीकी बताने वाले है। Nokia 8.2, Nokia 5.2, Nokia 2.3: नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी अगले महीने 5 दिसंबर को अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी एचएमडी ग्लोबल ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर वो कौन सा प्रोडक्ट है, Nokia 8.1 के ग्लोबल लॉन्च डेट को देखा जाए तो एचएमडी ग्लोबल का आगामी नोकिया फोन Nokia 8.2 हो सकता है। 5Dec. को लॉन्च होगा Nokia का नया फ़ोन हाल ही में इस बात का संकेत मिला था कि यह आगामी नोकिया फोन Nokia 2.3 हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहै है कि कंपनी अगले महीने Nokia 5.2 को लॉन्च कर सकती है।ट्विटर पर नोकिया मोबाइल अकाउंट से 15 सेकेंड की एक वीडियो को अपलोड किया गया है जिसमें बताया गया है कि कंपनी अगले महीने 5 दिसंबर को नए प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस साल इसी दिन कंपनी Nokia 8.1 के अपग्रेड वर्जन क...

बालर बस्टर ने कई फर्जी आंत्रप्रेन्योर का भंडाफोड़ किया Instagram पर

बालर बस्टर ने कई फर्जी आंत्रप्रेन्योर का भंडाफोड़ किया Instagram पर आज हम आपको बताएँगे कि किस प्रकार से बालर बस्टर ने कई फर्जी आंत्रप्रेन्योर का भंडाफोड़ किया इंस्टाग्राम पर कैसे उसने उन फेक ids को पकड़ा। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फरवरी में एक अकाउंट (बालर बस्टर) सामने आया है। इसने साइट पर लंबे-चौड़े दावे करने वाले आंत्रप्रेन्योर की पोल खोलना शुरू किया है। यह मीम्स और फॉलोअर्स से मिली सूचनाओं के माध्यम से धोखाधड़ी को सामने लाता है। बालर बस्टर फर्जी आंत्रप्रेन्योर को Flex कहता है। वह बताता है, ये लोग सलाह देने, अपने संस्थान की सदस्यता या ऑनलाइन कक्षाओं का प्रचार करने के लिए अपनी जीवनशैली का अतिरंजित ब्योरा देते हैं। बालर बस्टर ने कई फर्जी आंत्रप्रेन्योर का भंडाफोड़ किया Instagram पर बस्टर ने अभी हाल में एक आंत्रप्रेन्योर को निशाना बनाया है। वह स्वयं को किशोर बताता है। उसने 55 करोड़ रुपए में एक पेंटहाउस खरीदने का दावा किया था। बस्टर ने ऐसे फोटो खोज निकाले जिनमें उस घर को एयरबीएनबी की किराए की संपत्ति बताया गया है। एक युवा ने लोगों को आंत्रप्रेन्योरशिप के कोर्स बेचे थे। इसके बाद...

Huawei Nova इंडिया में 5 दिसंबर को 5G लॉन्च करने वाला है

Huawei Nova इंडिया में 5 दिसंबर को 5G लॉन्च करने वाला है Hello my dear friends आज हम आपको 5g launch के बारे में बताने वाले है कि इंडिया में कब और किस टाइम 5g फ़ोन्स लांच हो रहे है। जो लोग 5g का बेसब्री इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतज़ार खत्म हुआ। क्युकी अगर वो लोग यह पोस्ट पढ़ रहे है तो उनके लिए अछि बात है नहीं तो उनके को पहुंचने का काम उनके फ्रेंड्स का है। सूत्रों के मुताबिक हमें चला है की Huawei Nova 5G phones 5 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है ।इस phone का प्रोसेसर 990 और 4000 MAH की बैटरी के साथ LAUNCH किया जाएगा। इस बात की जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर टीजर के जरिए दी गई है। इस तस्वीर से पुष्टि हुई है कि फोन में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले जिसमें दो सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। इसके साथ ही यह फोन नाइट मोड 2.0 और 105 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगी। एक चीनी WEBSITE ने फोन के इवेंट की सारी details पोस्ट की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी साइट पर कई सारी वीडियो के ट्रायल भी पोस्ट किए हैं। इनके मुताबिक, फोन में सुपर नाइट सीन 2.0 मोड दिया जएगा। साथ ही इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+...

Jio use करने वालो के लिए बुरी खबर।

Jio use करने वालो के लिए बुरी खबर। Hello My Dear Friends आज हम आपको जिओ के कुछ updates के बारे में बताने वाले है। यदि आप जिओ यूजर हो तो सही जगह पे आय हो और आज की यह पोस्ट शायद आपको गुस्सा भी आ जाए क्युकी खबर ही कुछ ऐसी है। but अगर हम आपको bad न्यूज़ देंगे तो साथ साथ good न्यूज़ भी देंगे ताकि आप निराश न हो। हाल ही में हमें पता चला है कि टेलिकॉम कंपनी इंडियन Airtel और Vodafone Idea के बाद अब Reliance Jio ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। देखा जाए तो कंपनियों का ये लिया हुआ फैसला आपकी की जेब पर बहोत ज्यादा असर डाल सकता है। लेकिन Jio का कहना है कि वो इस तरह टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करेगी जिससे यूजर्स के डाटा कंज्मपशन पर एक जैसा असर न पड़े। क्युकी कंपनी आपको अब 1gb की जगह 2gb डाटा provide करेगी। क्युकी जिओ हमेशा भला चाहती है। Jio ने अपना फैसला Airtel और Vodafone Idea के फैसला लेने के ठीक 1 दिन बाद जिओ ने भी अपना फैसला ले लिया था आया । हम आपको बता दें कि ये सारी कंपनियां 1 दिसंबर से अपने टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में लग जाएंगे । Jio का कहना है कि वो भारतीय दूरसंचा...

अब घर बैठे बैठे Income Tax भरिए। बैंको जाने की कोई जरूरत नहीं।

अब घर बैठे बैठे Income Tax भरिए। बैंको जाने की कोई जरूरत नहीं। Hello My Dear Friends आज हम आपको बताने वाले है की आप घर बैठे बैठे कैसे income tax pay कर सकते हो। आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है। बस आपके पास अपना स्मार्टफोन होना चाहिए। बस आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बैंको के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे बैठे 2 min में हो जाता है यह काम। हमारे साथ के बार ऐसा हुआ है की बैंक वाले हमें चक्कर कटवाते है। ये काम करो वो काम करो और etc etc बहोत कुछ। जिससे की हमें बहोत गुस्सा आता है। इसी झंझट से बचने के लिए बहोत से ऐसे लोग है। जो इनकम टेक्स pay नहीं करते। सोचते है कि जाके अपना दिमाग और टाइम दोनों जाके खराब करेंगे। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे बैठे ही यह काम किसी भी काम कर सकते हो। बस तोडा सा समय लगता है। लेकिन उतना नहीं लगता जितना हमें बैंक वाले तंग करते है। वैसे तो इनकम टैक्स को भरना हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है, क्योंकि इससे देश का विकास होता है। अक्सर लोग टैक्स भरने के लिए बैंकों के चक्कर लगाते हैं, लेकिन इससे उनका समय बहुत खराब हो जाता है। इस परेशानी से बचने ...

Facebook और Whatsapp में कैसे करे dark mode

Facebook और Whatsapp में कैसे करे dark mode आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे facebook और whatsapp दोनों अप्प्स में कैसे डार्क mode को on कर सकते हो। जब हम लोग रात को अपना फ़ोन इस्तेमाल करते है तो उसकी लाइट से हमारी आँखो में दर्द होने लगता है। हम अच्छी तरह से अपना फ़ोन इस्तेमाल नहीं कर पाते है। तो आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप डार्क mode का प्रयोग करके। रात के अंधरे में भी chats या फिर फेसबुक चला सकते है। डार्क मोड on होने के बाद हमरी आँखो को उतनी तकलीफ नहीं होती जिससे हम आसानी से अप्प्स का प्रयोग कर सकते है। Facebook और Whatsapp में कैसे करे dark mode WhatsApp ऐप के लिए हाल ही में डार्क मोड बनाया गया है। यही नहीं, इस साल डार्क मोड यूजर्स के लिए कूल फीचर बनकर उभरा है। WhatsApp के अलावा Facebook , Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी डार्क मोड फीचर को लांच किया जाएगा । यही नहीं, एंड्रॉइड 10 के साथ सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर दिया गया है। अगर,आप WhatsApp Web का प्रयोग कर रहे हैं और ब्राउजर के जरिए ही इसे इस्तेमाल कर रहे हैं,तो आज में आपको एक ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहा हूँ ,...

ग्रुप स्टीकर्स सेंड कर पाएंगे व्हाट्सप्प users

ग्रुप स्टीकर्स सेंड कर पाएंगे व्हाट्सप्प users आज हम आपको बताने वाले है कि हम कैसे व्हाट्सप्प ग्रुप्स के सीक्रेट्स को भी आसानी से शेयर कर सकते है। जब से व्हाट्सप्प ने नई फीचर्स ऐड किये है हम व्हाट्सप्प ग्रुप्स के सीक्रेट्स को शेयर नहीं कर पा रे। परन्तु आज आपको बताएँगे कि आप कैसे उन msg को आसानी से अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हो। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए ग्रुप स्टीकर्स पेश कर दिए हैं। इन्हें यूजर्स को रोलआउट भी किया जा रहा है। सिर्फ एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि वेब यूजर्स के लिए भी इसे पेश किया गया है। खबरों के मुताबिक इस फीचर को अगस्त महीने से टेस्ट किया जा रहा था। अब आखिरकार इसे पेश कर दिया गया है। ग्रुप स्टीकर्स सेंड कर पाएंगे व्हाट्सप्प Users WhatsApp Web के लिए ग्रुप फीचर उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए वेब यूजर्स को अपने एक्टिव सेशन को रिस्टार्ट करना होगा। जैसा कि हमने आपको इस ग्रुप स्टीकर फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स इस्तेमाल कर पा...

Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे।

Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे। आज हम आपको बताने वाले है की आप फेसबुक पर memes आसानी से कैसे बना सकते हो। यदि आपका फेसबुक पेज मेमेस का है तो आप बिलकुल सही जगह आय हो। क्युकी आज हम आपको मेमेस के बारे में की महत्मपूर्ण बाते बाटने जा रहे है। फेसबुक पर मेमेस आज कल बहोत ज्यादा की लोगो को पंसद आता है। इसलिए pages के एडमिन मेमेस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते है। परन्तु वे एडमिन्स बड़ी मुश्किल से मेमेस बनाते है और मेमेस बनाने में उनको बहुत मेहनत लगती है। आज में उनका काम आसान करने वाला हूँ। Faceboook पर अब आप आसानी से memes बना पाएंगे। यूजर्स की इस दिलचस्पी को देखते हुए Facebook ने एक नई ऐप लॉन्च की है। यह ऐप न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन टीम के साथ मिलकर बनाई है। इस ऐप के जरिए page के एडमिन्स Meme’s बना सकेंगे। इस ऐप का नाम Whale रखा गया है। फिलहाल यह ऐप टेस्टिंग फेज में कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस ऐप के जरिए फेसबुक पेज के एडमिन्स अपने फोन के मेमोरी में मौजूद फोटोज से Meme’s बना सकते हैं। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में कई इ...

Google Maps के जरिये आप लोग Local Guides को कर पाएंगे फॉलो। विस्तारपूर्ण जाने।

Google Maps के जरिये आप लोग Local Guides को कर पाएंगे फॉलो। विस्तारपूर्ण जाने। आज हम आपको बताने वाले है कि किस प्रकार से आप गूगल मैप के साथ साथ लोकल गाइड्स को भी फॉलो कर सकते हो। जब भी हम किसी नई जगह पे जाते है तो हम गूगल मैप का यूज़ करते है रास्तो को ढूंढ़ने के लिए बूत के बार ऐसा होता है की हम गूगल मैप्स में उलझ से जाते है और हमें कुछ भी समझ में नहीं आता कि क्या करे क्या न करे किधर जाए। क्युकी गूगल की दिशा हमें बिलकुल भी समझ नहीं आती है। Google Maps के जरिये आप लोग Local Guides को कर पाएंगे फॉलो। विस्तारपूर्ण जाने। इसलिए Google Maps को बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया गया है। यह फीचर लोकल गाइड्स की मदद से यूजर्स को बेहतर पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशन्स उपलब्ध कराएगा। इस फीचर को दिल्ली, सैन फांसिस्को, टोक्यो, साओ पाओलो, बैंकॉक, लंदन, न्यू यॉर्क, ओसाका और मैक्सिको सिटी में टेस्ट किया जा रहा है। यह रेकमेंडेशन्स यूजर्स को उस आधार पर दिए जाएंगे जहां यूजर ज्यादा जाता है या फिर जिसे यूजर ने ज्यादा रेट किया है। इससे यूजर्स को किसी भी नई जगह के बारे में जानने में आसानी होती है । यहा...

Close Friends वाला फीचर जल्द ही फेसबुक पर दिखेगा

Close Friends वाला फीचर जल्द ही फेसबुक पर दिखेगा सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook में एक और नया फीचर जुड़ने वाला है। ये फीचर इससे पहले कंपनी की फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram में पिछले दिनों ही जोड़ी गई थी। Instagram के इस ‘Close Friends’ फीचर का एक्सपीरियंस अब Facebook में भी मिल पाएगा। इस फीचर को बिल्ट-इन प्राइवेसी टूल के तौर पर पेश किया गया है, जिसकी वजह से आप अपने स्टेटेस को केवल अपने क्लोज फ्रेंड्स को ही शेयर कर सकते हैं। आप अपने क्लोज फ्रेंड लिस्ट में जिस फ्रेंड्स को रखते हैं, वो ही केवल आपके स्टेटस को देख सकेंगे। Close Friends वाला फीचर जल्द ही फेसबुक पर दिखेगा इस फीचर को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी मुख्य वजह ये है कि कई बार ऐसा होता है कि हम कोई स्टेटस या फोटोग्राफ अपनी फैमिली मेंबर्स और ऑफिस के बॉस को शेयर नहीं करना चाहते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने क्लोज फ्रेंड्स की एक लिस्ट बनाते हैं और अपने स्टेटेस को उन्हीं के साथ शेयर करते हैं। सोशल मीडिया का क्रेज़ इन दिनों जिस तेजी से बढ़ा है, उसको देखते हुए ये फीचर यूजर्स की पर्सनल लाइफ को सबसे साथ ...

APP से फोटो click करके अपने आस पास का वातावरण जाने

APP से फोटो click करके अपने आस पास का वातावरण जाने आज हम आपको एक ऐसी अप्प के बारे में बताने वाले है जोकि आपको यह बतायंगे की आपके आस पास का पर्यावरण कैसा है ? और टिकने साफ़ पर्यावरण में आप रह रहे है यह अप्प सब कुछ आपको बता देगी। यह खाशकर दिल्ली के लोगो के लिए बनाये गई है क्युकी दिल्ली में आज कल बहुत ज्यादा प्रदूषण फ़ैल रहा है। इसलिए भारतीय छात्रों ने लोगो को दिल्ली की प्रदूसित हवा से बचाने के लिए इस अप्प को लांच किया है। APP से फोटो click करके अपने आस पास का वातावरण जाने हाल ही में अवार्ड भी मिला है। सोसाइटी ने भारतीय छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता में दिल्ली के कुछ छात्रों ने भी हिस्सा लिए था। उनके यह अप्प लोगो के बोलने जैसे हम गूगल को ok गूगल कह कर स्टार्ट करते है। वैसे ही यह अप्प स्टार्ट हो जाती है। और लोगो को उनके मोहल्ले के पर्यावरण के बारे में जेकरि देती है इस प्रतियोगिता में 2nd परुष्कार जीतने वाली टीम भी उसी कॉलेज से थी। संगठन के अनुसार दुनिया के १५ प्रदुसित शहरो में से 14 शहर भारत के ही है। यह अप्प वातावरण के फोटो से यह अनुमान लगती है की ...

Helo app के द्वारा वीडियो गेम्स खेल कर कमाय पैसे

Helo app के द्वारा वीडियो गेम्स खेल कर कमाय पैसे आज हम आपको बताने वाले है की आप कैसे वीडियो गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते है। जी हां आप लोग वीडियो गेम्स खेल कर ही पैसे कमा सकते हो। हेलो अप्प आपके लिए एक ऐसी आप लाया है जिसके द्वारा आप गेम्स खेल कर ही पैसे कमा सकते हो और कमाए हुए पैसे आप paytm के अंदर ट्रांसफर कर सकते हो आसानी से। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी गेम्स है जिनको आप खेलते होंगे लेकिन वो गेम्स आपको खेलने का एक पैसा भी नहीं देती है और कई बार तो हम उन गेम्स को खेल खेल कर बोर हो जाते है। और दूसरी गेम्स खेलना स्टार्ट कर देते है। Helo app के द्वारा वीडियो गेम्स खेल कर कमाय पैसे परन्तु वो गेम नहीं देती पर हम आपके लिए एक ऐसी चीज़ लेके आय है जो की आपको खेल के साथ साथ पैसा दोनों देगा। हेलो अप्प आपके लिए ये चीज़ लाया है हेलो अप्प में आप खेल क साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो आसानी से। यहां पर आप न्यूज़ भी पढ़ सकते हो। अप्प को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर के पॉइंट्स भी कमा सकते हो। फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी अप्प्स भी आप इस अप्प में प्रयोग कर सकते है। यदि आप बाहर फेसबुक की अप्प में फेसबुक या इंस...

गूगल बनेगा टीचर। मुश्किल से मुश्किल शब्दों का उच्चारण आसानी से कैसे करे यह आपको गूगल सीखेगा।

गूगल बनेगा टीचर। मुश्किल से मुश्किल शब्दों का उच्चारण आसानी से कैसे करे यह आपको गूगल सीखेगा। आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे गूगल आपकी शब्द उच्चारण में आपकी हेल्प करेगा। यदि आप कभी भी कही नये जहग पे जाते है और आपको वहा की भाषा नहीं आती तो गूगल आपकी हेल्प करेगा की कैसे और किस प्रकार से आपको उनके साथ बात चित करनी है। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने शुक्रवार को गूगल सर्च में नया फीचर जोड़ा है। नया फीचर यूजर को मुश्किल शब्दों का सही तरह से उच्चारण करने में मदद करेगा। गूगल बनेगा टीचर। मुश्किल से मुश्किल शब्दों का उच्चारण आसानी से कैसे करे यह आपको गूगल सीखेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को माइक्रोफोन में शब्द बोलना होगा। नया फीचर आर्टिफिशियल तकनीक की मदद से उच्चारण को जांचेगा और सही उच्चारण से मैच करेगा, वहीं गलत होने पर यह यूजर को ठीक से बोलने के लिए सुझाव भी देगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ इंग्लिश शब्दों के लिए जारी किया गया है। जल्द ही इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा। 1. उदाहरण के लिए पर जब भी यूजर किसी शब्द का सही उच्चारण ढूंढेगा, तो नया फीचर स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी की मदद से...

बहोत जल्द फेसबुक इ-वॉलेट को लांच करने वाला है। विस्तारपूर्ण जाने क्या होता है।

बहोत जल्द फेसबुक इ-वॉलेट को लांच करने वाला है। विस्तारपूर्ण जाने क्या होता है। आज हम आपको फेसबुक के इ-वॉलेट के बारे में बताने वाले है कि यह क्या होता है और किस प्रकार से काम करता है सब कुछ आपको बारीकी से बताने वाले है। फेसबुक ने जल्द ही इ-वॉलेट लांच करने का वादा किया है। इ-वॉलेट के जरिये आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हो। बहोत जल्द फेसबुक इ-वॉलेट को लांच करने वाला है। विस्तारपूर्ण जाने क्या होता है। यह इ-वॉलेट इंस्टाग्राम व्हाट्सप्प आदि दोनों के साथ जुड़ा हुआ है। इसकी हेल्प से आप किसी दूसरे बन्दे को पेमेंट आसानी से कर सकते हो और आसानी से उस बन्दे से पेमेंट ले भी सकते हो। आप या तो फेसबुक के इनबॉक्स से पैम्नेट कर सकते हो या अपने व्हाट्सप्प के इनबॉक्स से पेमेंट कर सकते हो जो आपको अच्छा लगे वहां से आप पेमेंट दे सकते और और आसानी से ले भी सकते हो। क्युकी ये सब आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए होंगे आपको जहा से अच्छा लगे वहां से कर सकते हो। डिजिटल पेमेंट के बढ़ते दायरे को देखते हुए फेसबुक ने भी अपना ई-वॉलेट ‘फेसबुक पे’ लॉन्च किया है। शुरुआत में ये पेमेंट सर्विस सिर्फ फेसबुक और मैसेंजर पर...

इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया

इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया आज हम आपको iphone के airpods के बारे में बताने वाले है। यदि आप iphone इस्तेमाल करते है या फिर एप्पल के बहुत बड़े दीवाने है तो आज आप बिल्कुयल सही जगह पे आये है क्युकी आज हम आपको airpods के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है की यह इंडिया में कितने का मिलता है और इसका बेटरी पैकउप कितना है साउंड क्वॉलिटी कैसी है आदि सब कुछ बताने वाले है। इंडिया में Airpods की शुरुआती कीमत 25000 रुपया एपल ने अपने मोस्ट अवेटेड नॉइस कैंसिलेशन एयरपॉड्स प्रो की बिक्री बुधवार से भारत में शुरू कर दी थी । कंपनी ने पिछले महीने ही इन्हें एयरपॉड के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया हुआ था। यूएस में इसकी बिक्री 30 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी थी । नए एयरपॉड्स प्रो नए डिजाइन से लैस है साथ ही एक्टिव नॉइस कैसिलेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर भी मिलता है साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग केस को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक्टिल नॉइस कैंसिलेशन इनेबल्ड होने पर यह फुल चार्ज होने पर साढ़े चार घंटे तक चल जाता है। 1.एयरपॉ...

दुनिया का पहला स्मार्ट टाउन ( चीन ) इंटरनेट 4G के मुकाबले 1000 गुना तेज चलता है।

आज हम आपको एक ऐसी हाई टेक सिटी के बारे में बताने वाले है। जोकि 4g इंटरनेट से भी 1000 गुना तेज़ है। यह पूरा का पूरा शहर ही 5g है। यह दुनिया का सबसे तेज़ और फ़ास्ट शहर माना जाता है क्युकी यहाँ सभी काम इतनी तेज़ी से होते है जिनका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। इस शहर के किसी भी जहग से आप इंटरनेट की तेज़ स्पीड से आप कोई भी फाइल या मूव कुछ sec में ही डाउनलोड कर सकते हो। शहर का एक एक कोना 5g से भरा हुआ है। और भारत में तो 4g भी अच्छे से नहीं चलता। और 5g आने वाला है इंडिया में। medtech जल्द ही इंडिया में 5g लांच करने वाली है। चाइनीज फ़ोन्स में ही सबसे पहले इंडिया में 5g आपको देखने के लिए मिलेगा। उसके बाद और किसी फ़ोन में आपको 5g देखने को मिलगा। दुनिया का पहला स्मार्ट टाउन ( चीन ) इंटरनेट 4G के मुकाबले 1000 गुना तेज चलता है। तकनीक के मामले में चीन हमसे 1000 गुना आगे है, यह इससे साबित होता है कि भारत में अभी 5जी को लेकर टेस्टिंग तक ही बात पहुंची है, जबकि चीन ने एक पूरा शहर 5जी सुविधा से लैस कर दिया जा रहा है। दुनिया का और चीन का पहला ऐसा स्मार्ट टाउन है, जहां हर कोने तक सुपर फास्ट 5जी की पहुंच हो ...